कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए शनिवार को फायर विभाग व नगर निगम के कोरोना योद्धाओं ने 90 वार्डों व शहरी सीमा में शामिल इलाकों की मुख्य सड़कों, बाजारों, गली-मोहल्लों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया। सिगरा स्थित स्मार्ट सिटी कमंड कंट्रोल सेंटर से एमएलसी एके शर्मा ने सेनिटाइजेशन एवं स्वच्छता के विशेष अभियान का शुभारम्भ किया। 110 बाइक, साइकिल, पांच वाटर स्प्रींक्लर, छह बड़ी फॉगिंग और इतनी ही फायर ब्रिगेड की अग्निशमन गाड़ियों से विभिन्न वार्डों में बड़े पैमाने पर हुए सेनेटाइजेशन ने लोगों में संक्रमण थमने की उम्मीद जगाई।

एके शर्मा ने निगम कर्मचारियों व आम लोगों को दवाओं व सेनेटाइजर की किट भी वितरित की। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि अधिक संक्रमण वाले स्थानों में प्राथमिकता पर सेनेटाइजेशन हुआ है। इनमें मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, सरकारी व निजी अस्पतालों समेत सब्जी मंडी व बाजार प्रमुख हैं। उनके अनुसार सभी सफाई कर्मी रोज दो शिफ्ट में ब्लीचिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करेंगे। इस दौरान सीएमओ डॉ. वीबी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी रामसकल यादव, गौरीशंकर वार्ष्णेय, शैलेष ठाकुर, राजनाथ यादव, नृपेंद्र शंकर सिंह, शत्रुन्जय कुमार, डॉ. विनयानंद द्विवेदी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने