फीता काटकर ‘‘टीका उत्सव’’ का डीएम ने किया शुभारम्भ
बहराइच - कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं आहवान पर संचालित देशव्यापी विशेष टीकाकरण अभियान अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल 2021 तक ‘‘टीका उत्सव’’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। महर्षि बालार्क ज़िला चिकित्सालय बहराइच में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जनपद में आयोजित हो रहे ‘‘टीका उत्सव’’ का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
टीका उत्सव के शुभारम्भ के उपरान्त श्री कुमार ने वैक्सीन रूम, टीकाकरण कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सी.एम.ओ. डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान अवधि में महर्षि बालार्क चिकित्सालय के अलावा ट्रामा सेन्टर तथा जनपद के समस्त सामुदायिक चिकित्सालयों पर 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, डी.डी.ई.एच.आई.ओ. बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know