परिवार न्यायालय, बहराइच द्वारा कार्य करने के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा निर्देश।


बहराइच 20 अप्रैल। कोरोना महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिवार न्यायालय, बहराइच में न्यायिक कार्यों के सम्पादन हेतु प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय कुमार द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। 
यह जानकारी देते हुए प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, बहराइच ने बताया कि चतुर्थ तल पर स्थित परिवार न्यायालय के 03 कर्मचारियों तथा उसी तल पर स्थित अन्य न्यायालय के कार्मिकों के संक्रमित होने के परिणाम स्वरूप परिवार न्यायालय के अधीन समस्त न्यायालय भी फिज़ीकल मोड/वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य करेंगे। प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि न्यायालय अपर न्यायाधीश प्रथम परिवार कोर्ट द्वारा सोमवार एवं बृहस्पतिवार, न्यायालय अपर न्यायाधीश द्वितीय परिवार कोर्ट द्वारा मंगलवार एवं शुक्रवार तथा प्रधान न्यायाधीश परिवार कोर्ट द्वारा बुधवार एवं शनिवार को फिजिकल मोड/वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई की जायेगी। 
 प्रधान न्यायाधीश ने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के जनपद में मतदान दिवस 29 अपै्रल 2021 को स्थानीय अवकाश होने के कारण 29 अपै्र्रल 2021 को निर्धारित वादों की सुनवाई 12 मई 2021 को की जायेगी। जबकि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में वादों की सुनवाई के लिए पूर्व निर्धारित तिथि 22 अप्रैल की अगली तिथि 24 मई 2021, 23 अप्रैल की अगली तिथि 25 मई, 26 अप्रैल की अगली तिथि 26 मई, 27 अप्रैल की अगली तिथि 27 मई, 28 अप्रैल की अगली तिथि 28 मई तथा 30 अप्रैल की अगली तिथि 31 मई 2021 निर्धारित की गयी है।


बहराइच तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने