*हज़रत अब्बास के जन्म दिवस पर महफ़िल का आयोजन*
उतरौला(बलरामपुर)बीती शब सोनालिका पैलेस मेँ हज़रत अब्बास के जन्म दिन के अवसर पर"जश्ने सरकारे वफ़ा"का आयोजन हुआ।
महफ़िल  का संचालन नौजवान शायर शुजा उतरौलवी और अध्यक्षता हाजी फ़हमीद रज़ा रिज़वी ने की।
महफ़िल को सम्बोधित करते हुए मौलाना सिब्ते हैदर साहब ने  बताया कि हज़रत अब्बास का जन्म 17शाबान सन् 38 हिजरी को मदीने मुनव्वरा मे हुआ था।आपके पिता का नाम हज़रत अली अ स और माता का नाम जनाबे फ़ातमा(उम्मुलबनीन)था।
हज़रत अब्बास अपने पिता हज़रत अली की तरह बहुत ही बलशाली और एक सफल योध्दा थे,आपने जन्म से लेकर शहादत तक हर एक पल अपने भाई इमाम हुसैन की आज्ञाओं का ही अनुपालन किया।हज़रत अब्बास हुसैनी लश्कर के सरदार और वफ़ा की एक अनोखी मिसाल थे।आपने  कर्बला की जंग मे अद्म्य साहस,धैर्य,वीरता और आज्ञाकारिता का परिचय दिया,जिसका उदाहरण पूरे मानव इतिहास मे नही मिलता।
महफ़िल में मौलाना ज़ायर अब्बास,मौलाना मुहम्मद अली,मौलाना मीसमे तम्मार,सफ़दर उतरौलवी,सलीम बलरामपुरी,अख्तर गोंडवी,नदीम बलरामपुरी,इरफ़ान हैदर,शारिब रिज़वी,नदीम हैदर,अहसन मुर्तुज़ा ने अपने कलाम पेश किये।देर रात तक चले जश्न में हसनैन आब्दी,फहीम रज़ा,अली मुर्तुज़ा,अश्फाक हुसैन,अरशद हुसैन,वली मुजतबा,अंसार हुसैन,समीर रिज़वी,नुज़ुल अब्बास,जौन जाफ़री,अम्मार रिज़वी,मोजिज़ अब्बास,ज़ैन जाफ़री शामिल रहे!
असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने