चुनाव निशान पाते ही चुनावी चर्चाओं ने पकड़ ली रफ्तार
तेजवापुर /बहराइच। तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम जिहुरा माफी गांव जगीर में शनिवार को चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान प्रत्याशी के साथ ग्रामीणों ने चर्चा की। ग्रामीणों ने गांव के विकास को गति देने वाले प्रत्याशी को चुनने की बात की। सभी ने चौपाल में बेबाकी से बात रखी। ग्रामीणों ने अपना विकास छोडकर गांव के विकास को गति देने वाले प्रत्याशियों को ही इस बार मतदान किया जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव निशान पाते ही चुनावी चर्चाएं भी तेज हो गई है। गांव निवासी महेश मिश्र के आवास पर चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान प्रत्याशी गिरजेश मिश्रा मौजूद लोगों से चुनावी बयार की चर्चा करने लगे। गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्र, अनिल पाठक,दौलत वर्मा, अयबू भी पहुँचे। सभी से प्रधान प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने मतदान करने की बात कहते हुए गांव के विकास की गारंटी देने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रत्याशी गिरजेश मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। गांव निवासी संतोष मिश्रा , मोल्हे, विजय बहादुर , रामेश्वर मिश्रा,आदि ने भी ग्राम प्रधान को मतदान करने की बात कही।ऐसे में पंचायत चुनाव जीतने पर गांव का विकास जरूर कराया जाए। ग्राम प्रधान प्रत्याशी गिरजेश मिश्रा ने लोगों से विकास करने का वादा किया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know