कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल का इमरजेंसी और कार्डियोलॉजी विभाग में बना आइसोलेशन वार्ड शनिवार को फुल हो गया। इसके चलते एक दर्जन से अधिक मरीजों को चिकित्सकों ने अन्य अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अस्पताल की इमरजेंसी में 22 बेड हैं। कार्डियोलॉजी विभाग को आइसोलेशन वार्ड बना दिया है। यहां लगभग 32 बेड की व्यवस्था की गई हैं। सुबह दस बजे के बाद दोनों जगहों पर एक भी बेड खाली नहीं बचा था। मलदहिया, चतेगंज, पिचासमोचन, नदेसर, बेनियाबाग, पितरकुंडा, बुलानाला निवासी कई परिवार अपने-अपने मरीजों को भर्ती कराने के लिए पहुंचे थे। लेकिन यहां बेड खाली नहीं थे।

कई मरीजों को नहीं मिली एम्बुलेंसरिक्शा या ऑटो से अपने मरीजों को अस्पताल लाने वाले कई लोगों को अन्य अस्पतालों में ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली। कुछ एम्बुलेंस चालक चलने के लिए तैयार भी हुए, लेकिन किराया सुनकर होश उड़ जा रहे थे। ऐसी स्थिति में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने