अम्बेकरनगर_सूबे के मुखिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है मिशन शक्ति।जिसके अंतर्गत सभी महिलाओं को सम्मान,सुरक्षा,स्वावलंबन देना सरकार की प्राथमिकता है।इसी कड़ी में जलालपुर कोतवाली परिसर में अस्थाई तौर पर महिला पुलिस चौकी बनाई गई है जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने स्वयं किया था।कोतवाली जलालपुर परिसर में चल रही महिला चौकी के लिए जमीन की तलाश तेज हो गई है।इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल ने बताया कि जमीन के लिए राजस्व विभाग प्रयासरत है और जमीन की उपलब्धता होते ही महिला चौकी का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा।चौकी जिससे शीघ्र ही अपने भवन से संचालित हो और आधी आबादी की समस्याओं से उन्हें निजात दिलाया जा सके।साथ ही शासन की मंशा को असली जामा पहनाया जा सके।श्री शुक्ल ने कहा कि चूंकि महिलाओं को पुरुषों से अपनी व्यथा कहने में संकोच महसूस होता है इसलिए महिला चौकी का निर्माण नितांत आवश्यक है।इस दिशा में निर्णायक कदम उठाया गया है ताकि आधी आबादी को अपनी समस्याओं से निजात मिल सके और उनको प्रति पल सुरक्षित होने का सुखद अहसास दिलाया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने