उतरौला (बलरामपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है।गांव गांव जाकर पुलिस चौपाल लगा रही है लोगों से संपर्क बढ़ाने के साथ ही डिजिटल वालेंटियरों को सक्रिय किया जा रहा है। गांवों में पुरानी रंजिशों की जानकारी कर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव की तैयारी करने की सलाह दे रही है।
पंचायत चुनाव के दौरान गांव गांव रंजिश में अक्सर झगड़े होते हैं इसको देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने तैयारी शुरू कर दी है, पिछले पंचायत चुनाव के दौरान जिन गांवों में झगड़े हुए थे उनके बारे में पता किया जा रहा है झगड़े का कारण जानने के बाद पुलिस दोनों पक्षों से संपर्क कर शांति बनाए रखने को कह रही है।इसी क्रम में पुलिस ने क्षेत्र में समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसने के लिए कुछ अलग अंदाज में कार्य करती दिख रही है। इसके लिए वे इन दिनों शांति पूर्ण मतदान कराने हेतु शीर्ष अधिकारियों के तय मापदंड को अलग अंदाज में लागू करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने गांवों की हर गतिविधियों की जानकारी हेतु पुलिस ने डिजिटल वालेंटियरों को फिर से सक्रिय करना शुरू कर दिया है। कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव शांति से कराने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है, गांवों में अराजक तत्वों का सत्यापन किया जा रहा है कि वे वर्तमान में कहां हैं?क्या कर रहे हैं इसकी भी जानकारी ली जा रही है।
उत्रौला से आनंद असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know