मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप परिषद के तत्वावधान में आज नगर गंधवानी मेंरोको टोको अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया
"मै कोरोना वोलिएन्टर" अभियान के अंतर्गत दो गज दूरी व मास्क लगाने के लिए किया लोगों को प्रेरित
गंधवानी। जनअभियान परिषद के तत्वावधान में आज विकासखंड समन्वय दयाराम मुवेल के नेतृत्व में आमजनता को जागरूक करने के उद्देश्य से गंधवानी नगर में वाहन चालकों, दुकानदार,राहगीरों को रोक-टोक कर मास्क की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया व मास्क से संक्रमण को रोका जा सकता हैं,समय- समय पर जनअभियान परिषद द्वारा कोरोना काल मे जनता को जागरूक करने के लिए जनअभियान परिषद,प्रस्फुटन समिति,मेंटर,बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी आदि का सहयोग सराहनीय है।
मैं भी कोरोना वालिंटिययर्स अभियान के अंतर्गत आज बस स्टैंड वाहनों दुकानदार राहगीरों को रोक टोक कर मास्क व महामारी से जागरूक किया ब्लॉक समन्वय दयाराम मुवेल,राकेश मोटसरा,राजेन्द्र डाबी, कृष्णा राठौड़,बच्चन सोलंकी, हरिशंकर पांडे, राजू रावत,सुरेंद्र डाबी, रणछोड़ मुवेल,अनिल आदि का वालिंटियर्स के रूप में सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know