कालपी नगर में नौ नये कोरोना संक्रमित केस निकले
नागरिकों मे बेचैनी बढ़ी, एक ही घर के 6 लोगों की आई पाजिटिव रिपोर्ट
कालपी (जालौन)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का
गुरुवार को कालपी नगर मे असर पड़ता दिखाई देने लगा है। एक साथ कोरोना संक्रमण के नौ मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया। जिनमे हरीगंज मोहल्ला निवासी एक घर के,6 लोग शामिल है।
कोविड -19 की दूसरी लहर शुरू होने की वजह से प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग बेहद सक्रिय हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के कोविड -19 के पटल प्रभारी डॉ हरिचरण सिंह ने बताया कि चिकित्सीय टीम के द्वारा किये गये एंटीजन टेस्ट मे नौ लोग संक्रमित पाए गये है जिनमे हरीगंज मोहल्ला के एक ही घर के 6 लोग शामिल है जिनमे पुरुष एवं महिलाये 3-3 शामिल है। टरननगंज कदौरा फाटक का एक पुरुष, कागजीपुरा मोहल्ले की एक महिला तथा रावगंज मोहल्ले की एक महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि रावगंज की महिला के संक्रमित रिपोर्ट आते ही गायब हो गयी थी जिसकी सूचना पुलिस थाना मे दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गये मरीज़ो के बारे मे उपचार करने की कार्यवाही की जा चुकी है।एक दिन मे नौ केस मिलने से इलाके के लोगों मे बेचैनी फैल गयी है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know