NCR News:दिल्ली में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लाॅकडाउन के हालात बन रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर अस्पतालों में स्थिति ज्यादा खराब हुई तो लॉकडाउन करना होगा। बेहद जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकलें।इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया था। सिर्फ इतना कहा था कि कुछ कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।रविवार को दिल्ली में अभी तक के सर्वाधिक मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च 2020 को आया था वहीं 11 नवंबर 2020 को रिकार्ड 8593 मामले आए थे, जो एक दिन पहले तक का सर्वाधिक रिकार्ड था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 10774 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 5158 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 48 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।दिल्ली में रविवार को कोरोना से 10 दिसबंर के बाद सबसे ज्यादा मौत हुई। विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तक 725197 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इनमें से 679573 मरीज ठीक हो गए। जबकि 11283 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भी पिछले 10 से 15 दिन में बहुत तेजी से कोरोना बढ़ा है। दिल्ली में यह चौथी लहर है। इससे पहले दिल्ली में तीन लहर चुकी है। हम सब दिल्ली वासियों ने मिलकर उसका बहुत अच्छे से मुकाबला किया है और वह ठीक हो गया। अब यह चौथी लहर आई है, जैसे कुछ दिन पहले तक, मध्य मार्च तक 200 से भी कम केस प्रति दिन आने चालू हो गए थे।केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन को लेकर सभी प्रतिबंध हटा देने चाहिए, क्योंकि दिल्ली में 65 फीसदी मरीज 45 साल से कम उम्र के रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रही है और दिल्ली के लोग चाहते हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगे तो इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार घर-घर जाकर दो से तीन महीने के अंदर सभी को वैक्सीन लगाने को तैयार है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने