नकली पेय पदार्थो का बाजार में धंधा जोरों पर

खाद्य सुरक्षा बिभाग के राडार मे मिलावट खोर
 
कालपी (जालौन)
 मौसम परिवर्तन होने की वजह से कालपी नगर तथा आसपास के क्षेत्रो मे नकली एवं अखाद्य वस्तुओ से मिश्रित पेय पदार्थो की विक्री ने जोर पकड़ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नामी गिरामी कम्पनियों के प्रोडक्ट से मिलते जुलते नाम से नकली पेय पदार्थों की बोतले तथा मिनिरल वाटर जगह - जगह विक रहे है। चिकित्सक डॉ सुंदर सिंह बताते है कि अखाद्य वस्तुओ से मिश्रित बने पेय पदार्थो मानव शरीर के लिये घातक होते है। नकली पेय पदार्थो के सेवन से लीवर हृदय तथा गले की बीमारिया उत्पन्न होती ह
नगर के मुख्य बाजार टरननगंज के कई स्थानों मे नकली तथा अखाद्य वस्तुओ से मिश्रित पेय पदार्थो की दुकान है। कालपी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों विभाग के द्वारा अभियान चलाकर कालपी के बाजार की अलग - अलग दुकानों से खोवा, मीठी गोली, पान सुपारी, कचरी, दूध के 8 सैंपल भरकर राजकीय खाद्य प्रयोगशाला गोरखपुर परीक्षण के लिये भेजे गये है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर पेय पदार्थो के नमूने भरने की कार्यवाही की जायेंगी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने