हाइवे पर  फुट ओवरब्रिज न होने से जनता त्रस्त

विधायक ने जल्द ओवरब्रिज निर्माण पर कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के कसे पेच

कालपी (जालौन)
कालपी नगर स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे मे मीडियेशन मे कार्यदायी संस्था के द्वारा फुट ओवरब्रिज न होने से क्षेत्रीय नागरिकों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादोन ने चौराहे मे हाईवे सडक को पार करने के लिये प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज शीघ्र बनाने की पहल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग की सडक को पार करने एवं राहगीरों की सुविधाओं के लिये कालपी नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे, उसरगांव तथा आटा मे फुट ओवरब्रिज बनाने कीप्रशासन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सहमति बन चुकी है। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि कार्यदायी संस्था के द्वारा जल्द ही फुट ओवरब्रिज बनाने की कार्ययोजना शीघ्र अमल मे लाई जानी है। इलाकाई नागरिकों ने विधायक के समक्ष शिकायत करते हुये अवगत कराया कि ओवरब्रिज बनाया नहीं इससे पहले ही दुर्गा मंदिर चौराहे मे अवरोध निर्मित करा दिये है। मामले को संज्ञान मे लेकर विधायक ने कार्यदायी संस्था से जन सुविधा के लिये शीघ्र ओवरब्रिज बनाने को कहा है। 


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने