बलरामपुर। मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
यह चेतावनी उतरौला एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव व सीओ आरआर सिंह ने बुधवार को सादुल्लहनगर थाना क्षेत्र व पेहर पुलिस चौकी के तहत संवेदन व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए दी है।
दोनों अधिकारियों ने संवेदन व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ-साथ शांतिपूर्ण व निष्पक्षढंग से चुनाव कराने के संबंध में बैठक करके जानकारी दी।
बैठक में मौजूद सभी लोगों को अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में हिदायत दी गई।
रेडवलिया प्राथमिक विद्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई। बैठक में मौजूद प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार थाना पंकज सिंह, पेहर चौकी प्रभारी गुरसेन सिंह ने सभी प्रत्याशियों को बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
असगर अली
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know