अज्ञात कारणों से लगी आग गरीबों के आशियाने जलकर हुये खाक
खबर यूपी के बहराइच के विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलोरा बसंती के मजरा बसहिया से है जहा आज अज्ञात कारणों से आग लग गई आपको बता दें कि आग से लपटे देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि खलील अहमद पुत्र अब्दुल्ला आवासीय छप्पर में आज करीब 11: 28 बजे के आसपास में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई छप्पर का मकान होने के कारण आग तेजी के साथ फैल गई जिसे देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई इसी बीच आग सेघर मे रखा गैस सिलेंडर फट गया जिससे आग और विकराल हो गई ग्रामीणों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1 घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया किंतु आग पर काबू पाने से पहले घर का राशन कपड़े तखत और ठेलिया अन्य सामान जलकर खाक हो चुके थे इसकी सूचना हल्का लेखपाल अर्चना सिंह को दूरसंचार के माध्यम से सूचना दी गई हल्का लेखपाल सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची आग से नुकसान का आकलन किया और जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी मदद का भरोसा दिलाया । आग के हवाले हुए आशियानों में खलील अहमद पुत्र अब्दुल्ला, जुबेरा खातून पत्नी अलीम, रुकसाना पत्नी लल्लन, सलमान पुत्र खलील, मल्लन पुत्र खलील, नफीस पुत्र खलील, सालमा पत्नी हनीफ, अकबर अली पुत्र रज्जाक, रजिया पत्नी मैनुद्दीन, सलमान पुत्र हनीफ,फुरकान पुत्र अब्दुल रज्जाक, सफिकुन पत्नी कासिम अली, गुलाम वारसी आदि लोगों के आशियानों को आग ने बनाया अपना निवाला।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know