मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 11 अप्रैल। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 10 है तथा 270 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 280 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 10 है तथा 270 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 34, गोण्डा में 04, प्रयागराज 02, बाराबंकी 02 तथा होम आईसोलेशन में मरीजों की संख्या 293 तथा 35 मरीज फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 416988 कुल प्राप्त रिपोर्ट 415943 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4585 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 411358 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1789 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 76 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 2338 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1045 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 191651 कुल प्राप्त रिपोर्ट 190606 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2379 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 188227 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 800 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 44, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1381 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 1045 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7600 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7600 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 496 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 7104 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 15 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 13 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 217737 कुल प्राप्त रिपोर्ट 217737 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1710 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 216027 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 974 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 30, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 944 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 229 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 01 है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4585 कुल ठीक हुए केस 1599, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 05, कुल मृतक संख्या 78, होम आईसोलेशन ओवर 2528, आज होम आईसोलेशन ओवर 08, तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 380 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 108 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 11, महसी में 21, नानपारा में 18, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 09, पयागपुर 13 तथा तहसील सदर 36 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 23 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 03, महसी में 02, नानपारा में 07, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 02, पयागपुर में 05, सदर बहराइच में 04 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिकध्यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know