बलरामपुर। बूंदाबांदी के दौरान अचानक बाइक फिसलने से दो युवक सड़क पर गिर गए। इस दौरान रोडवेज बस ने एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसके साथी को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौशहरा निवासी लतीफ ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका बेटा आसिफ (24) अपने सहयोगी अरमान के साथ भगवतीगंज स्थित दुकान पर बाइक से जा रहा था।
इस दौरान बाइक आसिफ चला रहा था। भगवतीगंज में हल्की बूंदाबांदी के चलते सड़क पर अचानक आसिफ की बाइक फिसल गई और वह दोनों गिर गए। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस ने आसिफ को रौंद दिया। हादसे में आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई।
सहयोगी अरमान को भी हल्की चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली मानवेंद्र पाठक ने बताया कि लतीफ की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को जांच अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know