उतरौला (बलरामपुर)अज्ञात कारणों से लगी आग ने दर्जनों आशियानों को अपनी आगोश में ले लिया

तेज पछुवा के कारण ग्रामीणों फायर कर्मियों को आग बुझाने में घंटों जूझना पड़ा।
      मंगलवार दोपहर 12बजे उतरौला ग्रामीण के गोशाईंजोत में आग लग गई महेंद्र नाथ के घर से लगी आग ने राम कुमार, आनन्द नाथ, लक्ष्मी देवी,सुभम नाथ,कुशनाथ, संगीत कुमार, मुकद्दर नाथ, सोमनाथ, देशराज नाथ,काजल देवी,हीरोनाथ, कमलनाथ के फूस के मकान जलकर राख हो गए।इस अग्निकांड में राम कुमार की एक बकरी व चार मुर्गी आग की भेंट चढ़ गई।आग की विभीषिका ने पीड़ितों के बदन पर लिप्टे कपड़ों के अलावा सबकुछ जल गया। इस हादशे में भोला की पुत्री के हाथ पीले करने की तैयारी में रखा जेवरात, कपड़े व सामग्री भी जलकर खाक हो गया।आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीण अजूबा नाथ का दाहिना हाथ भी झुलस गया। अग्निकांड की खबर सुनते ही नगर के समाजसेवियों द्वारा पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया।अग्नि पीड़ित इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुए। सूचना पर पहुंचे सदर लेखपाल ब्रहमालाल ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को प्रेषित किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने