*पुलिस थाना कुक्षी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए बचाव, पुलिस कर्मियों को एनर्जीक  दवाइयों की व्यवस्था*

कुक्षी - पुलिस थाना कुक्षी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस थाना में रस्सी बांधकर कर बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाई गई इसके साथ ही मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस को लेकर व्यवस्थाएं की गई है
इन दिनों कोरोना संक्रमण के शादी ब्याह के आयोजन भी चल रहे हैं जिसको लेकर पुलिस थाना कुक्षी में अनुमति सुचना को लेकर व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही पुलिस संबंधी शिकायतों को लेकर क्षेत्र के लोगों का पुलिस थाना कुक्षी में आना जाना लगा रहता है जिसको लेकर पुलिस थाना कुक्षी में अनावश्यक भीड़ न हो एवं बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया गया है 
थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के समाचार  के चलते थाना कुक्षी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कार्य किए गए हैं लगातार पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी की जाती है जिसके चलते हैं उनके लिए थाना कुक्षी में एनर्जीक दवाइयां , पाउडर का भी थाना कुक्षी में विशेष इंतजाम किए गए हैं 
थाना प्रभारी कमल गहलोत ने बताया पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य को लेकर थर्मल गन के स्वास्थ्य तापमान एवं सुबह-शाम पुलिस कर्मियों को भांप के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है 
उन्होंने कुक्षी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आप सभी घर पर रहे अनावश्यक कार्य से बाहर ना निकले आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर ही निकले

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने