जालौन:- #जिलाधिकारी_प्रियंका_निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की बैठक सम्पन्न हुई।
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की बैठक का संचालन अवैतनिक सचिव श्री युद्धवीर सिंह कंथरिया द्वारा किया गया एवं निम्न बिन्दुओं पर सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा सहमति/विचार प्रस्तुत किये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 8 अप्रैल 2021 को रेडक्रास सोसाइटी के समस्त सदस्यों को कोविड-19 के रजिस्ट्रेशन/वैक्सीनेशन कराने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सदस्यों की संख्या और अधिक बढ़ाये। जिलाधिकारी द्वारा 6 मई 2021 को रेडक्रास सोसाइटी के निर्वाचन कराने हेतु राजकीय मेडिकल कालेज उरई के कारीडोर में सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा वार्षिक आॅडिट हेतु सी0ए0 द्वारा कराने के निर्देश दिये गये एवं रेडक्रास सोसाइटी भवन हेतु आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष डा0 नरेश वर्मा, दीपक अग्निहोत्री, अभय द्विवेदी, ममता स्वर्णकार, डा0 साधना अवस्थी, पूजा सिंह सेंगर, अजय इटौरिया, प्रताप यादव सहित अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know