*संकट के दौर में जरूरतमन्द व्यक्तियों के लिये समिति के माध्यम से दी जा रही भोजन पैकेट की सुविधा*
गंधवानी-कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घरों में कैद है कई मजदूर परिवार व् असहायजन लम्बे लॉक डाउन के चलते दो जून की रोटी के लिये मोहताज हो रहे है ऐसे परिवारों की सहायता के लिये माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति,गंधवानी के कार्यकर्ताओं ने सहयोग की भावना लेकर परिवार सम्पर्क कर जरूरतमंद लोगो का पता लगाया व् उन्हें प्रतिदिन शाम के समय गरमा -गरम भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया,इस कठिन दौर में प्रतिदिन भोजन देना समिति के लिये भी कठिन कार्य था फिर भी समिति सदस्यों ने योजना बनाकर कम खर्च में भोजन निर्माण की योजना तैयार की एक पैकेट भोजन में चार रोटी व् सब्जी को मात्र 12 रूपये में तैयार की गई स्वयं समिति सदस्यों द्वारा भोजन निर्माण कर वितरित करने का कार्य किया गया पहले दिन 60 व्यक्तियों को भोजन निःशुल्क घर जाकर भोजन दिया साथ में सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने एवं मॉस्क अनिवार्य रूप से पहनने का भी आग्रह किया गया भोजन वितरण के समय लगभग 30 अतिरिक्त जरूरतमंद लोगो की सूचि भी बनी है अगले दिन समिति के प्रयास से 90 लोगो को भोजन उपलब्ध करवाया जावेगा इस कार्य में समिति के अध्यक्ष राकेश मोटसरा ने बताया जब इस कार्य की जानकारी कुछ सेवाभावी परिजनों को लगी तो उन्होंने भी इस नेक कार्य में सहयोग करने की बात कही है समिति द्वारा पिछले लॉक डाउन में भी जनसहयोग से आमजन की मदद की थी अब पुनः संकट के इस दौर में आमजन की हरसम्भव मदद करने का बीड़ा उठाया है जैसे जैसे मदद के हाथ बढ़ते जायेंगे समिति द्वारा सेवाकार्य को और गति दी जावेगी,समिति का उद्देश्य है कोई भी प्राणी भूखा नही रहे,सब निरोगी रहे ,इस कार्य में हितेष सोनी,सत्यनारायण सोलंकी,बसंत बंटी प्रजापत,लोकेश काग,नितिन सूर्यवंसी,लक्ष्मण प्रजापत,अनिल प्रजापत,गौरव अलावा,कालू प्रजापत आदि कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने