*5 अप्रैल को मनाई जाएगी महाराजा निषादराज की जयंती: अध्यक्ष संतोष निषाद*

अयोध्या,
महाराजा निषादराज जयंती समारोह समिति अयोध्या ने इस वर्ष भी श्रीगवेरपुर के महाराजा व राम सखा महाराजा गुहयर निषाद की जयंती मनाने व झांकी विगत कई वर्षों की  तरह शहर में निकालने की तैयारी के बाद प्रशासन द्वारा करोना -19 के गाइडलाइन के तहत अधिक संख्या में झांकी में न शामिल होने की अनुमति के बाद निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने निर्णय लिया कि झांकी निकाल कर मैत्रिक मंडप पर जयंती मनाने के निर्णय को सर्वसम्मति से समिति के लोगों ने प्रस्ताव का अनुमोदन कर भव्य रुप से मनाने का फैसला लिया है I डॉक्टर नानक सरन ने बताया कि इस बात निषाद जयंती में हमारे मुख्य अतिथि अयोध्या विधानसभा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी रहेंगे I सामाजिक नेता विजय निषाद ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग ' मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम मनाया जाएगा I समिति के मंत्री अमरजीत, अरुण निषाद व अमर निषाद ने जयंती को सफल बनाने के लिए जिले के  गांव से निषाद समाज के लोगों को पहुंचने के लिए आह्वान किया है I समिति के मीडिया प्रभारी  हरिकिशन निषाद ने बताया कि मैत्री मंडप नियावां अयोध्या पर जयंती का कार्यक्रम प्रातः 11:00 से 2:00 तक मनाया जाएगा I जिसमें निषाद समाज के बुद्धिजीवी , सामाजिक नेता, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य विशिष्ट लोग शामिल होंगे I इस कार्यक्रम में निषादराज सहित वेदव्यास' महर्षि कश्यप सहित अन्य महापुरुषों 'महर्षियो का सम्मान व माल्यार्पण करेंगे I अयोध्या जिले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2013 की छुट्टी को घोषणा के बाद से मनाया जा रहा है I प्रेस वार्ता में अरविंद निषाद, हेमंत निषाद ,सुनील निषाद, राहुल निषाद, राजेश निषाद, राम दुलारे निषाद सहित समाज के अन्य पदाधिकारी लोग शामिल थे I------++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने