गोरखपुर की विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) में गोरखपुर के साथ वाराणसी जोन के भी अपराधियों का डीएनए टेस्ट होगा। यहीं वायस मैचिंग भी होगी। ए श्रेणी की इस प्रयोगशाला के जल्द ही शुरू होने पर गोरखपुर और वाराणसी जोन की आपराधिक घटनाओं से संबंधित जांच में लेट-लतीफी नहीं होगी। गोरखपुर जोन की आपराधिक वारदात की जांच अभी लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला में होती है।
बुधवार को वाराणसी विधि विज्ञान प्रयोगशाला के उपनिदेशक आलोक शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर की फॉरेंसिक लैब में वाराणसी जोन के मामलों में डीएनए जांच के लिए नमूने जमा किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि यहां बॉयोलॉजी टेस्ट भी होगा। इस टेस्ट से रेप के मामलों की जांच में सहायता होगी। इसमें वीर्य, खाल, बाल और हड्डी समेत अन्य जांचें शामिल हैं। इसके साथ सिरोलॉजी टेस्ट भी होगा, जिससे हत्या के मामले की जांच में सहायता मिलेगी। एनडीपीएस एक्ट से जुड़े शराब, गांजा, स्मैक, तंबाकू, डीजल, पेट्रोल आदि में मिलावट आदि सैंपल की जांच होगी। हैंडराइटिंग और टॉस्कोलॉजी, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, मेडिको लीगल टेस्ट, फॉरेंसिक इंजीनियरिंग टेस्ट, बैलिस्टिक टेस्ट भी होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know