रामनगर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश वीरेंद्र सिंह बलिया, गोरखपुर और देवरिया में डकैती के लिए कुख्यात रहा। मंगलवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल शातिर को पुलिस ने मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत स्थिर है। वीरेंद्र बलिया में रसड़ा के सोनपुरवा का निवासी है। गोरखपुर और देवरिया में भी वह कई मामलों में वह वांछित था।
एसटीएफ के उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह को मुखबिर से मिली सूचना के बाद रामनगर पुलिस के साथ की गई कार्रवाई में वीरेंद्र का साथी भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। वीरेंद्र अपने गैंग के साथ मिलकर ईंट-भट्ठों पर डकैती को अंजाम देता था। वीरेंद्र पर रसड़ा, लार, सिकंदरपुर, कोपागंज आदि थानों में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को वीरेंद्र के पास से तमंचा, कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुठभेड़ में शामिल टीम में उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, सिपाही आमोद कुमार, शशि कुमार, आलोक कुमार पांडेय, रमाशंकर चौधरी, कृष्ण गिरि आदि भी थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know