अयोध्या....
जिला जज व सीजेएम अदालतों में आज से वर्चुअल सुनवाई होगी..
शहर में बढते कोरोना के केस के मद्देनजर नजर आज से ही जिला जज और सीजेएम अदालतों में वर्चुअल सुनवाई होगी | कोरोना संकट की वापसी से अधिवक्ताओं और वादकारियों पर काफी असर दिख रहा साथ ही मंगलवार को ही सभी अदालतों का कामकाज सामान्य रूप से ठप रहा | बुधवार से जिला जज व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( सीजेएम) की अदालतों वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की जायेगी |
फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बिना मास्क के किसी को भी वकालतखाना में प्रवेश नहीं दिया जायेगा | कोरोना के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए मंगलवार को ही जिला जज ने ज्ञान प्रकाश तिवारी जी की ओर से जारी गाइडलाइन का असर अदालतों में दिखा | वकालतखाना में अधिकांश वारकरी व अधिवक्ता बेलापरवाह बिना मास्क के घूम रहे थे जिन पर अब कचेहरी परिसर में सख्ती कर दी गई है बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं होगा |------*अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know