शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से यूपी बोर्ड के स्कूल गुरुवार से खुल गए। केंद्रीय विद्यालय में भी पढ़ाई शुरू हो गई। मिशनरी स्कूल 12 अप्रैल से खुलने वाले हैं। आम वर्षों की तरह स्कूलों में वह रौनक नहीं दिखाई दी, जो पहले दिन नजर आती है। नौवीं से बारहवीं तक के छात्र बुलाए गए थे।
यूपी बोर्ड के स्कूलों के सामने ऊहापोह की स्थिति रही। कारण यह है कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चों को बगैर परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया है। मगर माध्यमिक विद्यालयों के लिए अभी ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है। पिछली बार माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग से निर्देश जारी किया गया था। विभागीय निर्देश न आने से यूपी बोर्ड के विद्यालयों में नौवीं में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। इसलिए नौवीं में कक्षाएं नहीं शुरू हो पा रही है। प्रधानाचार्यों का कहना है कि सरकार को इस व्यवहारिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know