उतरौला निवासी व समाज सेवी संतोष कुमार कसौधन को अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू कसौधन व राष्ट्रीय विभाग प्रचारक उमाशंकर बाबा नन्हे दास ने अखिल भारतीय कसौधन महा सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। उनके मनोनयन पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत व क्रियाशील बनाकर लोगों के अधिकारों को दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
बधाई देने वालों में विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व चेयरमैन अमरनाथ गुप्त, उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार कसौधन, गुरविंदर सिंह, अरविन्द कसौधन, सुरेश कसौधन, भरत जी कसौधन, अन्नू गुप्त, मंगल प्रसाद कसौधन, संतोष कसौधन, रूपेश गुप्त, अमरकांत कसौधन, रमाकांत कसौधन, उमानन्द गुप्त, बृजेश कसौधन, पवन कसौधन, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राजकुमार कसौधन, अशोक सोनी, आशीष कसौधन, विक्की गुप्त, श्रीतु गुप्त, दिनेश गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव , ओमप्रकाश कमलापुरी, संजय कसौधन, अमरेश कसौधन, संजू कसौधन शामिल हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know