नवरात्रि की राम नवमी पर निकाले गये ज्वारे
(चिल्ली राठ) तहसील क्षेत्र के ग्राम चिल्ली मैं चैत्र नवरात्रि को लेकर गांव मे भारी उत्साह देखा गया है गांव के सभी दैवीय मंदिरों में इस समय सुबह से शाम तक दर्शनार्थ भारी भीड़ दिखने लगी है हालांकि इस कोरोना महामारी को लेकर भक्त गण सरकार की दी गई गाइड लाइन का पालन कर रहे है चेत्र नवरात्रि को लेकर घर घरो में मॉ को खुश प्रसन्न करने को ज्वारे बोये गये वही नवरात्रि की अष्टमी व नवमी पर पर समाज सेवी आवास से पूरी आस्था उत्साह के साथ ज्वारे निकले और ग्राम चिल्ली से स्थित आथाइ देवी मंदिर व प्राचीन मंदिर पर ज्वारे के साथ महिलाये भजन कीर्तन और अक्षरी गाती हुई मन्दिर पहुंची और हवन पूजन अर्चन के साथ धार्मिक अनुष्ठान के साथ ज्वारे चढ़ाये गये मन्दिर परिसर में मां के दर्शन के लिये महिलाये पुरुष बच्चे आते जाते रहे वही मां को नारियल प्रसाद भी चढ़ाकर आशीष लिया गया इस अवसर पर चिल्ली में जवारे धूमधाम से निकाले गए...
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know