स्डव् पर निर्भरता कम करने के लिए जिला आपदा राहत निधि से जिले की सरकारी एंव निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करने की बनी योजना
आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना करने वाले देश की प्रमुख कम्पनियों के साथ मण्डलायुक्त एवं ळडए क्प्ब् के साथ प्रभारी अधिकारीए कोविङ.19ए लखनऊ डॉ० रोशन जैकब के  द्वारा की गयी जूम वार्ता

जूम वार्ता कर  कोटेशन प्राप्त किये गये
10 लीटरध्मिनट के 200 ऑक्सीजन ब्वदबमदजतंजवते खरीदने का भी लिया गया निर्णय

दिनॉकरू 28 अप्रैलए 2021 लखनऊ

स्डव् पर निर्भरता कम हो इसके लिए जिला आपदा राहत निधि से जिले की सरकारी एंव निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित करने की योजना बनाई गयी है। आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना करने वाले देश की प्रमुख कम्पनियों के साथ मण्डलायुक्तए लखनऊ मण्डल लखनऊ एवं ळडए क्प्ब् के साथ प्रभारी अधिकारीए कोविङ.19ए जनपद.लखनऊ डॉ० रोशन जैकब के  द्वारा की गयी जूम वार्ता के क्रम में  कोटेशन प्राप्त किया गया।  डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि विचार करते हुए समिति द्वारा  कार्यों के लिए स्वीकृत प्रदान की गयी।

1ण् 30 दउ ीत ;लगभग 100 वेड हेतु द्ध के चार प्लान्ट ।
2ण् 09 दउ3 ध्ीत ;30.40 वेड हेतु द्ध के पांच प्लान्ट ।
3ण् 42 दउ3 ध्ीत ;140.150 वेड हेतु द्ध के चार प्लान्ट ।

डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि इसके अतिरिक्त 10 लीटरध्मिनट के 200 ऑक्सीजन ब्वदबमदजतंजवते खरीदने का भी निर्णय लिया गया है। कार्य की तत्कालिकता के दृष्टिगत उपरोक्त सभी के लिए आवश्यक क्रय आदेश तत्काल जारी करने हेतु  अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्वद्ध लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया है स ताकि अस्पतालों में प्लान्टों की स्थापना शीघ्र सम्पन्न हो जाये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने