औरैया // त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाए जाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए पुलिस के मुखबिर गाँव गाँव में सक्रिय हो गए हैं। वहीं थानों में पीस कमेटी की बैठकें हो चुकी हैं पुलिस ने पुराने विवादों को चिह्नित किया था इनमें 90 फीसदी विवाद निपटाए भी जा चुके हैं। एसपी का सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि हर गांव पर निगरानी रखें। किसी भी तरह का विवाद सामने न आने पाए पंचायत चुनाव में पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद दावेदार मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। सियासी घमासान तेज होने के साथ-साथ पुलिस भी सक्रिय हो गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। वहां पर पुलिसकर्मियों को रात में गश्त तेजी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं पंचायत चुनाव में एक एक वोट महत्वपूर्ण होता है। दावेदार हर तरह के दांव पेंच खेलते हैं राजनीति में पार्टीबंदी हावी रहती है और यही झगड़े का कारण भी बनती है रंजिश भी सामने आती हैं ऐसे में पुलिस ने भी अपना पहरा सख्त कर दिया है पुलिस ने पुराने विवादों की थानेवार सूची बना ली है विवादों की वर्तमान स्थिति देखी गई है। कुछ विवादों में समझौता हो चुका है, तो शेष विवादों को पुलिस ने संभ्रांत लोगों के माध्यम से निपटवाया है इधर, बीट पुलिसिग भी सक्रिय हो गई है पुलिस ने गांवों में अपने मुखबिर भी लगा दिए हैं, जो अंदर की बातें पुलिस तक पहुंचाएंगे मुखबिर सक्रिय हो चुके हैं एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जनपद भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know