चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के पास एनएच पर शुक्रवार की दोपहर वाराणसी की ओर से बिहार जा रहे डीजल भरे टैंकर के साथ हादसे के बाद अचानक आग लग गई। इस दौरान चालक टैंकर में ही फंस गया। आग इतनी तेजी से भड़की की वह जिंदा जल गया। सड़क पर धूं-धूंकर जलते टैंकर को देख राहगीर भाग खड़े हुए। दोनों तरफ हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई है। फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया गया। 

स्‍थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में वाराणसी से बिहार की ओर जा रहे टैंकर की टक्कर आलू लदे ट्रक से हो गई। इससे चालक  केबिन में फंस गया। इसी बीच अचानक आग की लपटें उठने लगीं। चूंकि, टैंकर में डीजल भरा था लिहाजा किसी भी समय गंभीर हादसे की आशंका में लोग करीब भी नहीं जा सके। आनन फानन पुलिस को हादसे की बाबत जानकारी दी गई तो मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस टीम पहुंची। इस दौरान हादसे की दहशत में पूरे बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया तो पता चला कि टैंकर चालक जिंदा जल गया है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया तो फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसपी व एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस जाम छुड़ाने के साथ ही मृत चालक की शिनाख्त कर रही है। वहीं इस दर्दनाक हादसे की जानकारी के बाद मौके पर दहशत में आए दुकानदारों ने अपनी दुकान भी कुछ देर के लिए बंद कर दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने