उतरौला(बलरामपुर)

दोबारा तेजी से बढ़ रहे क्रोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शुक्रवार 16 अप्रैल को
उतरौला नगर में उपजिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह द्वारा नगर की दुकानों,व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों व आम जनमानस को कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते हुए जागरूक किया गया। तथा बगैर मास्क बाजार में घूमने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
उप जिलाधिकारी ने कहा के दोबारा कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए हम सबको स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ दूसरों की भी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा।
जरूरी काम होने पर ही बाजार आएं। बिला वजह बाजार में घूमने, फिरने लोगों से मिलने का परहेज करें।
सीओ उतरौला ने कहा कि सभी व्यापारी दुकानदार दुकानों पर हाथ धुलने के लिए सैनिटाइजर, साबुन पानी आदि की व्यवस्था रखें।बगैर मास्क आने वाले लोगों को सामान हरगिज़ ना बेचें। उनसे मास्क लगाने के लिए कहें। कोरोना के प्रति लापरवाही हरगिज़ ना बरतें।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक उतरौला पंकज कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक मोहम्मद यासीन खान, कस्बा चौकी प्रभारी उमेश सिंह, महिला उपनिरीक्षक नीलोफर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने