कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम जनुका बारम निवासी शांति देवी पत्नी राम बाबू ने कोतवाल, क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मत्स्य विभाग द्वारा आवंटित उसके पट्टे के तालाब से जबरिया मछली निकालने वालों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आरोप है कि 28 मार्च को पीड़िता के पट्टे के तालाब पर रामबचन, लाली, मिथुन, गुरुदीन, लखपत, सियाराम व अन्य लोग लाठी, डंडा व धारदार हथियार के साथ लैस होकर आए और गुंडई, दबंगई के बल पर तालाब में पाली गई लाखों रुपए की मछलियां निकाल ले गए। पीड़िता को पता चलते ही तालाब पर लोगों को मना करने पहुंची तो दबंगों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भाग जाने को कहा गया। साथ ही जान से मार कर उसी तालाब में दफन कर देने की धमकी भी दी गई।
मामले की जानकारी उसी दिन कोतवाली उतरौला में दी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होता देख मजबूरन पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know