*फैजाबाद में लगा रखी थी नकली नोट छापने की मशीन, 15 हजार के असली नोट के बदले देता था 50 हजार के नकली नोट*
*उन्नाव*
उन्नाव की पुरवा कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जिस युवक से 200 रुपये के नकली नोट बरामद किए उसने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। बताया कि फैजाबाद के दर्शन नगर निवासी उसका दोस्त खुद मशीन लगाकर 200 के नकली नोट छापता है।
पुरवा कोतवाली पुलिस सरगना की तलाश में फैजाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। पुरवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार 10 अप्रैल को दही चौकी-पुरवा मार्ग पर बिछिया सीएचसी के सामने वाहन चेकिंग के दौरान हिम्मतखेड़ा गांव निवासी मनीष कुमार से 200 के एक ही सीरियल नंबर के 385 नकली नोट (77 हजार) रुपये बरामद किए थे।
पूछताछ में आरोपी के पास पुलिस को एक डायरी मिली जिसमें रुपये छापने की मशीन व कागज कहां से लाया जाता है, यह लिखा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2015 में वह दिल्ली गया था। वहां उसे फैजाबाद के दर्शन नगर निवासी दिवाकर नाम का युवक मिला, जिससे उसकी दोस्ती हो गई।
दिवाकर ने बड़ी कमाई करने का लालच दिया। वह उसे फैजाबाद में मशीन से 200 रुपये के नकली नोट छापने वाली जगह ले गया। उसने बताया कि 15 हजार के असली नोट देने पर वह 50 हजार के 200 के नकली नोट देगा। बताया कि 200 रुपये के नोट पर किसी को शक भी नहीं होता है और व्यक्ति इसे आसानी से ले लेता है।
लालच में फंसकर उसने 15 हजार रुपये देकर 50 हजार के नकली नोट ले लिए और चार दिन फैजाबाद में रुककर नोटों को चला दिया। लालच बढ़ने पर वह दिवाकर से 77 हजार के नकली नोट लेकर उन्हें खपाने के लिए पुरवा ला रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुरवा कोतवाली की टीम सरगना को पकड़ने के लिए फैजाबाद रवाना हुई है। सीओ रघुवीर सिंह ने बताया कि नकली नोट छापने में फैजाबाद के एक युवक का नाम सामने आया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी मनीष कुमार को जेल भेजा गया है।
■आरबीआई व एलआईयू टीम ने दो घंटे की पूछताछ
नकली नोट के साथ आरोपी के पकड़े जाने के बाद शनिवार देर रात लखनऊ से आई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और उन्नाव की एलआईयू टीम पुरवा कोतवाली पहुंची। दोनों टीमों ने मनीष कुमार से लगभग दो घंटे पूछताछ की।----++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know