उतरौला  (बलरामपुर) डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर का जंयती  130 वी मनाई गई । 
फक्कड़दास चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया और माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रध्दांजलि दी गई। 
क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अनूप चन्द्र गुप्त,राम दयाल यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, हर्षित जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 बसपा पार्टी के  राम प्रताप वर्मा ने बताया कि बाबा साहेब के भीमराव अम्बेडकर  संविधान निर्माता ने सभी शोषित वर्ग व गरीब मजदूरों को हक को निहित की है  जिससे सभी की भागीदारी तय की है ।बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयायियों के द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस साल भी एक शोभा यात्रा
 निकाला गया जो रसूलाबाद,बौड़िहार,नगवा,मंझारी, परसौना,बढ़नी, पिपरा राम, बकसरिया, महुवा धनी,फगुइया समेत मुख्य बाजारों का भ्रमण करते हुए बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। 
इस मौके पर महेश भारती, जयराम गौतम, एकराम एडवोकेट, ओमप्रकाश गौतम, जोगीराम, प्रहलाद बौद्ध, राजेंद्र प्रसाद भारती, आशीष कुमार राव,भल्लू बौद्ध, सीता राम,भानु प्रताप, उमेश कुमार,रामदल गौतम, सुनील कनौजिया,राम तीर्थ सहित सैकड़ों अनुयाई शामिल रहे।

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने