निजी स्कूल संचालक एक-एक महीने की फीस लेने लगे थे। लेकिन अप्रैल में नया सत्र शुरू होने के साथ ही तमाम स्कूलों ने तीन-तीन महीने की फीस जमा करने का फरमान फिर से जारी कर दिया। हालांकि सेंट जोसेफ कॉलेज, वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज जैसे कई स्कूलों ने तो हर महीने फीस जमा करने की सहूलियत बहाल रखी है। लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने न सिर्फ फीस में अच्छी-खासी वृद्धि की है बल्कि तीन महीने की फीस एकमुश्त जमा करने का फरमान जारी कर दिया है। एकसाथ तीन महीने की फीस नहीं देने पर फाइन भी लगा दिया है। ये स्थिति तब है जबकि कोर्ट कई बार आदेश कर चुके हैं कि स्कूलों को तीन महीने की एडवांस फीस जमा करने का कोई अधिकार नहीं है।
चौक क्षेत्र के रहने वाले अजय का कहना है कि कोरोना काल में आमदनी घटकर आधी रह गई है। तीन महीने की फीस एकसाथ दे दें तो घर में खाने का इंतजाम करना मुश्किल हो जाएगा। अगर सालभर की फीस हर महीने ली जाएगी तो इतनी तकलीफ नहीं होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know