घटना के दस दिन बाद भी नही हो सकी कोई गिरफ्तारी,मामला पुलिस हिरासत में जियाउद्दीन की मौत का
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 7 अप्रैल 2021। 25/26 मार्च की रात जिला अस्पताल में आजमगढ़ जिले के पवई थाना अन्तर्गत हाजीपुर कुदरत गांव निवासी जियाउद्दीन की हुई मौत के आरोपी तत्कालीन स्वाट टीम के पुलिस कर्मियों पर जिले की पुलिस खास कृपा बरसा रही है। मृतक के भाई शहाबुद्दीन की तहरीर पर तत्कालीन स्वाट टीम प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह समेत आठ पुलिस कर्मियों पर अपहरण कर हत्या किये जाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था तथा उनके विरूद्ध अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी थी। इसके साथ ही मामले की मजिस्ट्रेटी जांच भी उपजिलाधिकारी टाण्डा को सौंपी जा चुकी है लेकिन इस सनसनीखेज घटना की जांच किसी भी स्तर से बढ़ती हुई नही दिख रही है। इसके साथ ही आरोपी पुलिस कर्मी भी आराम से घूम रहे हैं । अभी तक हत्या के आरोपी किसी भी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है जबकि यही पुलिस सामान्य मामलों में भी आरोपी को तुरन्त पकड़ने का प्रयास करती दिखती है लेकिन जब बात खाकी पर आई है तो पुलिस की जांच कच्छप गति से आगे बढ़ रही है। इस सम्बन्ध में जब अकबरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा मामले के जांच अधिकारी अमित सिंह से पूछा गया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि कार्यवाही चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know