NCR News:दिल्ली में कोरोना के मामले और नुकसान लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज राजधानी में कोरोना 7437 मामले सामने आए और मौत की संख्या 24 हो गई है। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 6 फीसदी से भी ज्यादा हो गई है वहीं कोरोना राष्ट्रीय स्तर पर भी कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रहा है।कोरोना को लेकर गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले तीन पिक की तुलना में इस बार कोरोना के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं और युवा इस बार पहले के मुकाबले अधिक संक्रमित हो रहे हैं। जैन ने कहा कि पूरा देश एक ट्रेंड पर चल रहा है। महाराष्ट्र में संक्रमण दर 25 फीसदी है, जबकि छत्तीसगढ में 18 फीसदी, वहीं कई राज्यों में यह 10 फीसदी से ऊपर है।उन्होंने बताया कि इस बार शहरों में कोरोना ज्यादा है, ग्रामीण इलाकों में कम है। जैन ने कहा कि चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मौत के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन ही मौत के 20 मामले आए थे हालांकि सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहले की तुलना में कम मौत हो रही है। जैन ने कहा कि हर दिन होने वाली मौत की दर 0.4 फीसदी है। उन्होंने कहा कि पिछली लहर जब आई थी, तब मौत की दर 2-3 फीसदी पर पहुंच गई थी, उस हिसाब से अभी मौत की दर अभी कम है।

दिल्ली में 4-5 दिन का वैक्सीन का स्टॉक

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास अभी 4-5 दिन का वैक्सीन स्टॉक है। जैन ने बताया कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कार्यस्थल पर वैक्सीनेशन की तैयारी करने को कहा है। इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब ऐसी कैंप फैसिलिटी में भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कल हमें कुछ वैक्सीन मिली है, अभी 4-5 दिन का स्टॉक है। जैन ने कहा कि केन्द्र से हमने आगे के वैक्सीन डिमांड की है और उम्मीद है वैक्सीन मिलती रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने