वाराणसी में कोरोना वैक्सीन की भारी किल्लत के चलते प्रशासन द्वारा पहली डोज के टीकाकरण पर तीन दिन तक रोक लगा दी गई है. मामले को लेकर डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि दूसरे डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. इसलिए इन लोगों का टीकाकरण जारी रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले दो से तीन दिन के अंदर वैक्सीन की खेप लखनऊ से आ जाएगी.

बुधवार को वैक्सीन की किल्लत के चलते शहर के कई पीएचसी, सीएचसी और अस्पतालों में टीका नहीं लग सका. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्टॉक में महज 499 वॉयल वैक्सीन ही भी बचे हैं जिससे केवल 4990 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है. अब तो कई जगह की हालत यह है कि चौकाघाट स्थित जनपदीय वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक भंडार एक दम खाली हो गया है. यहां पर एक डोज भी वैक्सीन नहीं है. कोल्ड चेन प्वाइंट पर बची वैक्सीन के सहारे ही जिले में टीकाकरण किया जा रहा है, अगर गुरुवार तक वैक्सीन का इंतजाम न हो सका तो शुक्रवार को टीकाकरण बंद हो सकता है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने