कोविड अस्पताल के रूप में संचालित होगा जिला चिकित्सालय का आर्थोविंग
बहराइच 25 अपै्रल। महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के आर्थोविंग को कोविड चिकित्सालय के रूप में संचालित किये जाने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री कुमार ने आर्थाेविंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अनिल के. साहनी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सको को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां तत्काल पूर्ण करते हुए कोविड अस्पताल का संचालन सुनिश्चित कराया जायं।
कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में कोविड संक्रमितों के समुचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में बेडों की संख्या में इजाफा किया गया है। जिला चिकित्सालय के आर्थोविंग में 75 बेड है। यहां पर बिजली पानी की समुचित व्यवस्था है। खिड़की, दरवाजे, साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था मानक के अनुरूप है। यहां डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गयी है आवश्यक लाजिस्टिक, दवाएं इत्यादि की व्यवस्था कर दी गयी है। इससे कोविड संक्रमितो के उपचार एवं स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में सहूलियत होगी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अनिल के. साहनी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान अली, डा. अतुल श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know