अपर प्रमुख सचिव आबकारी आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश संजय आर भूसरेड्डी के निर्देश तथा उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र देवीपाटन एवं जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर के मार्गदर्शन में शनिवार को बजाज चीनी मिल उतरौला द्वारा परिक्षेत्र के सामूदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनावाजिद, पुलिस चौकी श्रीदत्तगंज के साथ ही अन्य सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। चीनी मिल के इकाई प्रमुख ए के गुप्ता ने बताया कि मिल द्वारा इस महामारी से बचाव हेतु अपने निकटतम सभी सरकारी संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन कराने हेतु महाप्रबंधक गन्ना को निर्देशित कर दिया है।
महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले वर्ष भी चीनी मिल द्वारा परिक्षेत्र में आने वाले सरकारी कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, प्राथमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में सैनिटाइजेशन का कार्य एवं काफी संख्या में मास्क वितरण किया गया था। भयंकर महामारी से बचाव हेतु अपर प्रमुख सचिव महोदय के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए इस बार पुनः वृहद कार्यक्रम चलाकर सैनिटाइजेशन एवं जागरूक करने का कार्य करने हेतु सभी उपाय किए जा रहे हैं। तथा यह प्रक्रिया जारी रहेगी ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know