पंचायत चुनावों की बयार में कोविड के लिए जारी गाइडलाइंस भी हवा में उड़ाए जा रहे हैं।
शारीरिक दूरी बनाने या मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन न तो कर्मी कर रहे न ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ही इसका पालन कर रहे हैं। ब्लाक परिसर में मंगलवार से हो रही नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान कर्मचारी मास्क मेंं नहीं दिखे। बिक्री के लिए बने काउंटर पर भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। भारी भीड़ होने के बावजूद इनका नियंत्रण करने के लिए एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया गया है। विकास खंड में 65 ग्राम सभाओं के लिए नामांकन पत्र बिक्री का सिर्फ एक काउंटर होने के कारण भीड़ का दबाव बढ़ जाता है। इसी तरह 74 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 795 पंचायत सदस्योंं के लिए भी एक-एक काउंटर बनाया गया है। लाइन बनाकर शारीरिक दूरी के लिए बैरीकेटिंग भी नहीं कराई गई है।
बीडीओ दिव्या त्रिपाठी का कहना है कि नामांकन पत्र की बिक्री होने की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। शारीरिक दूरी के लिए बैरीकेडिंग कराया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know