NCR News:ऑक्सीजन के कमी के कारण दिल्ली के कई अस्पतालों में मरीजों की भर्ती बंद करने की खबर से मरीज के परिजन परेशान है ऐसे समय में एम्स के इमरजेंसी में तैनात सुरक्षा गार्ड की गलती से एम्स की इमरजेंसी वार्ड बंद होने की खबर दिल्ली में फैल गई। बाद में इस सूचना को लेकर सफाई देना पड़ा और कहा गया ऑक्सीजन पाइप लाइन की मरम्मत के कारण एक घंटे के लिए इमरजेंसी सेवा को बंद किया गया था।एम्स प्रशासन के अनुसार शनिवार को एम्स में इमरजेंसी रजिस्‍ट्रेशन को सिर्फ एक घंटे के लिए रोका गया था। ऐसा इसलिए किया गया कि अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों की ऑक्सीजन की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए पाइपलाइनों को व्यवस्थित किया जा रहा था।एम्स ने बताया गया कि फिलहाल करीब 100 कोरोना मरीज इमरजेंसी में इलाज ले रहे हैं और यह उन 800 मरीजों के अतिरिक्त हैं जो एम्स के कई सेंटरों में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं। एम्स में भर्ती करने की प्रक्रिया चालू है और इमरजेंसी डिपार्टमेंट पूरी तरह काम कर रहा है। इस खबर के फैलने का कारण यह है कि करीब एक घंटे के लिए इमरजेंसी रोकने के कारण वहां पहुंचे मरीजों से तैनात गार्ड ने इमरजेंसी बंद होने की बात कही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने