**अयोध्या ब्यूूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
अयोध्या।
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आज मतदान के दिन अयोध्या जिले के सरैठा ग्राम सभा स्थित बजौली गाँव में पकड़ी गई अवैध शराब दो संदिग्ध लोग गिरप्तार। सूत्रों का कहना है दोनों वोटर्स को वितरित कर रहे थे शराब। चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने किया गिरफ्तार। मौके पर कई लोग जमा। पूछने पर चौकी प्रभारी ने बताया शराब नही हुई बरामद। अति संवेदनशील गाँव में आता है ग्राम सभा सरैठा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know