जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज है। पहले की अपेक्षा आठ गुना ज्यादा संसाधन बढ़ाने के बावजूद स्थिति विकट है। पहले 12 प्रतिशत ही मरीज मिलते थे, अब कुल जांच में 34 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव मिलने लगे हैं यानी हर तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

डीएम शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दो हफ्ते से हालात काफी खराब हैं, लेकिन धैर्य की जरूरत है। प्रशासन मरीजों के लिए ऑक्सीजन, बेड और रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था में जुटा है। कहा कि अस्पतालों में भर्ती 99 फीसदी कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इससे ऑक्सीजन की खपत कई गुना बढ़ गयी है। उम्मीद जताई कि अगले दो-तीन दिनों में व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी। बनारस में पहले कोई ऑक्सीजन प्लांट नहीं था। अब चंदौली के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र, मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय नगर) और मीरजापुर के बंद पड़े प्लांटों के चालू होने पर स्थिति में सुधार हो रहा है। बीएचयू व कैंसर अस्पताल के अलावा दो प्राइवेट अस्पतालों का अपना प्लांट है, लेकिन उससे सिर्फ वहीं के मरीजों का इलाज संभव है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने