*अभा सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के प्रांतिय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती ने सिर्वी समाजजनों से की अपील*
     मनावर/     मेरी सुरक्षा मेरा मास्क
  गणगौर व चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान     ज्यादा सँख्या में एकसाथ न रहे , संयम व सीमीत लोगों के साथ  व हो सके तो घर पर ही परिवार के साथ मनाए पर्व व घर रहे सुरक्षित रहे आवश्यक काम हो तो ही बाहर जाए माक्स लगाकर ही रखे,सेनेटाइजर का उपयोग करे एवम सामाजिक दूरी बनाए रखे🙏🏻                               --------------- कोरोना महामारी का असर दैनिक दिनचर्या व तीज त्यौहारों पर गांवों में भी दिखाई देने लगा है। लोग इस जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर जतन करते भी दिखाई दे रहे है। उत्सव या कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुटाने की अपील भी शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है। आगामी दिनों  से शुरू होने वाले गणगौर व चैत्र नवरात्रि पर्व पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इस पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना महामारी के ज्यादा फैलने की आशंका के चलते इस वर्ष भी इस पर्व पर समाज को सतर्कता बरतनी है।समुचे निमाड़ मालवा क्षेत्र के सिर्वी समाजजनों द्वारा यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। अभा सिर्वी महासभा के प्रांतिय अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती ने गणगौर पर्व पर ज्यादा श्रद्धालुओं के एक जगह एकत्र नहीं होने की समाजजनों से अपील की है, वही जहा तक हो घर पर ही परिवार के साथ मनाये गणगौर पर्व व आगामी सभी त्योहार।       
        माननीय प्रांतीय अध्यक्ष  श्री मुकाती जी ने बताया कि निमाड़ मालवा क्षेत्र के मशहूर पर्व गणगौर उत्साह से मनाया जाता है। यह पर्व सिर्वी समाज में मुख्य रूप से बड़ी धूमधाम से प्रतिवर्ष, वर्षों से मनाया जा रहा है। उन्होंने समाजजनों सहित प्रदेश व देश के समस्त स्वजातीय बंधुओं से इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गणगौर पर्व पर लोगों से संयमित व सीमित रूप से मनाने की अपील की है। समाजजनों के लिए एक निवेदन जारी करते हुए मध्यप्रदेश के 8 जिलों, 17 तहसील व 256 ग्रामों में निवासरत सिर्वी समाज के सभी नागरिक बंधुओ के लिए सूचना कर अपील की है। जिसमें आपने बताया कि गणगौर पर्व को जितना हो सके छोटे स्तर पर मनाया जाए। उतना ही कोरोना जैसी महामारी से बचाव सम्भव होगा । ज्यादा लोगों को एकत्रित न करते हुए, **गणगौर माता जी  की रात्रि विश्राम याने रात न रखते हुए जिस घर मे गणगौर माता बिठाते है। वही घर परिवार के लोग ही मिलकर वर्षो पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए अन्य लोगों से दूरी बनाकर छोटे स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही है*। साथ ही कोरोना संक्रमण के थमने तक  सभी सामाजिक बड़े कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए, छोटे स्तर पर करने व भीड़ भाड़ से बचाव की अपील की है। साथ ही  शासन के आदेशानुसार गाइड लाइन का पालन करने की बात भी कही इसी तारतम्य में सिर्वी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती VIP मनावर द्वारा यह पहल संमाज के सम्मुख रखी है। 
आपका मिलना जरूरी नही है,,,
आपका होना जरूरी है,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने