अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में लहन बरामद 



मिहींपुरवा / बहराइच 
पंचायत चुनाव के शकुशल संपन्न कराने के लिए मोतीपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मोतीपुर थानांतर्गत ग्राम सभा राजापुर कतर्निया में   35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण एवं 400 लीटर लहन बरामद करने में कामयाबी प्राप्त की। 

पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने के अंदेशे से पूर्व प्रधान राजापुर कतर्निया के पुराने घर में अवैध  कच्ची शराब बनाने की जानकारी मोतीपुर पुलिस को अपने सूत्रों से प्राप्त हुई तो थानाध्यक्ष मोतीपुर द्वारा चौकी ज़ालिमनगर के उप नि 0 अवधेश कुमार दिवेदी .हे0का0 मैनेजर प्रसादगौड .का0मनोज चौधरी .का0 गया प्रसाद पाण्डेय .म0 आ0 आकांक्षा सिंह .म0आ0 सीमा पाण्डेय .म0आ0 तुषा सिंह की टीम गठित करके छापेमारी की गयी जिसमे 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण एवं 400 लीटर लहन बरामद हुआ इसके साथ ही मौके पर दो अभियुक्त राममिलन पुत्र स्व 0 गंगा प्रसाद विश्वकर्मा .हरेन्द्र पुत्र कुंदन निवासी  राजापुर कतर्निया  थाना  मोतीपुर,जनपद-बहराइच को मौके से गिरफ्तार किया गया बरामदगी व गिरफ़्तारी केआधार पर मु0अ0सं0 124/21धारा 60(2)आबकारी एक्ट व 272 भादवि  पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायलय रवाना किया गया।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने