*लखनऊ सीजेएम की पत्नी समेत चार की कोरोना से मौत*
गोंडा। जिले में लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर के साथ ही गांवों में भी कोरोना का कहर दिख रहा है। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक आ रही है।
जिले में गुरुवार को आई रिपोर्ट में 197 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें 64 केस शहरी क्षेत्र के हैं, बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। वहीं संक्रमण से भी मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। लखनऊ के सीजेएम की पत्नी के साथ ही जिले में चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
शहर के साहबगंज मोहल्ले की निवासी रिया गुप्ता का इलाज लखनऊ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में हो रहा था। जहां उनकी मौत हो गई है, वहीं उनके पति सीजेएम लखनऊ का इलाज पीजीआई में चल रहा है। इसी तरह करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज की शिक्षामित्र नीलम सिंह की भी मौत कोरोना से हो गई।
बेलसर निवासी चंद्रभान शुक्ल के साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। इन मौतों से लोगों में शोक की लहर है। शिक्षामित्र के निधन से संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने शोक जताया है और परिवारीजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद देने की मांग की है।
उधर जिले में गुरुवार को आई रिपोर्ट में 197 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें 64 केस शहरी क्षेत्र के हैं, बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। वहीं जिलें में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गांवों में सैनिटाइजेशन व सफाई पर जोर दिया जा रहा है। कई पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कराया गया है।
गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know