*गायब लड़की का दूसरे दिन*
*शव गेंहू के खेत से बरामद*
बहराइच।जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के एक गांव की लड़की, उम्र18 वर्ष , के परिजन द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को उसके घर से गायब होने के संबंध में सूचना दिया गया। इस सूचना पर थाना हुजूरपुर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच उ0नि0 श्री अनूप मणि त्रिपाठी को दी गई। आज दिनांक 01 अप्रैल 2021 को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त गुमशुदा का शव गेहूँ के खेत में पड़ा है। प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर द्वारा मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। फील्ड यूनिट /डाग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल की जांच किया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
अब देखना यह होगा कि जिले की तेज तर्रार एसपी इस मामले को लेकर किसे दोषी मानते हुए कार्यवाही करती है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know