*मेला महोत्सव आज से, मंदिर का रंग-रोगन कर तैयारियां पूरी*
बौंडी (बहराइच)। नंदवल बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल मेला का आयोजन शनिवार से शुरू होगा। इसके लिए मंदिर का रंग-रोगन कर तैयारियां पूरी की गई हैं। रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल बाजार में हनुमान मंदिर स्थित है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार से बुढ़वा मंगल मेला महोत्सव का आयोजन होगा। इसके लिए मंदिर का रंग-रोगन किया गया। कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपंी गई है। मेला कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि शनिवार से आने वाले गुरुवार तक मंगला मेला महोत्सव चलेगा। मंगल मेला महोत्सव में प्रतिदिन शाम चार बजे से सात बजे तक रामलीला व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए कोरोना प्रोटोकाल का ख्याल रखा जाएगा। पदाधिकारियों को बेहतर कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को भी सूचना दी गई है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know